’’नमो युवा रन’’ में युवाओं के साथ दौड़कर मुख्यमंत्री ने बढ़ाया हौंसला

’’नमो युवा रन’’ में युवाओं के साथ दौड़कर मुख्यमंत्री ने बढ़ाया हौंसला


देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को घंटाघर, देहरादून में ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित ‘नमो युवा रन’ का फ्लैग ऑफ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों के साथ दौड़ में सम्मिलित होकर युवाओं का उत्साहवर्धन भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘नमो युवा रन’ केवल एक खेल आयोजन नहीं है, बल्कि यह युवाओं में ऊर्जा, स्वास्थ्य, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति की भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारंभ किए गए ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को नई दिशा और व्यापक जनभागीदारी प्रदान कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने उपस्थित युवाओं का आह्वान किया कि वे स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजान दास, अन्य जनप्रतिनिधिगण, कार्यक्रम के संयोजक विपुल मैदोली सह संयोजक देवेंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे।


श्रीनगर में नमो युवा मैराथन में दौड़े युवा

श्रीनगर गढ़वाल। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत श्रीनगर मंडल में जिला स्तरीय नमो युवा मैराथन का आयोजन नशामुक्ति संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया। जिसे कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और भाजपा जिला अध्यक्ष कमल किशोर रावत ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। रैली में डॉ. सुधीर जोशी, गणेश भट्ट, विनय घिल्डियाल सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मिनी मैराथन में दिखा युवाओं का उत्साह

रुद्रप्रयाग। स्वच्छता अभियान के तहत अगस्त्यमुनि खेल मैदान में रविवार को खेल विभाग द्वारा मिनी मैराथन का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लेकर स्वच्छता का संदेश दिया और खेल भावना का परिचय कराया। प्रतियोगिता में अंकुस सिंह प्रथम, सचिन बिष्ट द्वितीय और हरेंद्र पंवार तृतीय स्थान पर रहे। केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि स्वच्छता हर नागरिक का कर्तव्य है और युवा समाज की रीढ़ हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *