डीएम ने की आपदा से क्षतिग्रस्त परिसंपत्तियों और पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने अधिकारियों की बैठक लेकर आपदा से क्षतिग्रस्त विभागीय परिसंपत्तियों एवं चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का विस्तार से आकलन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित परिसंपत्तियों का विवरण निर्धारित प्रारूप में शीघ्र उपलब्ध कराया जाए, ताकि तत्काल राहत कार्यों के साथ दीर्घकालिक पुनर्वास योजनाएं भी प्रभावी ढंग से बनाई जा सकें।
जिलाधिकारी ने क्षतिग्रस्त भवनों, सड़कों, पुलों, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति लाइनों के साथ-साथ कृषि, बागवानी, पशुपालन एवं ग्रामीण आजीविका क्षेत्रों में हुए नुकसान का शीघ्र आकलन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ एकीकृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा, जिससे राहत और पुनर्वास कार्य तेजी से आगे बढ़ सके। बैठक में अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, अधीक्षण अभियंता लोनिवि विजय कुमार, परियोजना निदेशक अजय सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. रजनीश सिंह, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी एचएस बिष्ट, ईई मनोज गुसाईं, डीपीएम रिप कपिल उपाध्याय, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दूल गुसाईं सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।