चिकित्सा शिविर का 231 ग्रामीणों ने उठाया लाभ

चिकित्सा शिविर का 231 ग्रामीणों ने उठाया लाभ

पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण में विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी ने किया। 231 से अधिक ग्रामीणों ने शिविर में लाभ लिया।
विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, एनीमिया, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, बच्चों का टीकाकरण, आंख व कान की जांच, टीबी स्क्रीनिंग सहित अन्य स्वास्थ्य परीक्षण किए और मौके पर निशुल्क दवाइयां वितरित की। महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता और स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गई। शिविर में 12 दिव्यांग प्रमाणपत्र, 14 ई-रक्तकोष पंजीकरण और 7 निक्षय मित्र बनाए गए। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र रावत सहित कई विशेषज्ञ और स्थानीय अधिकारी उपस्थित रहे।

निःशुल्क दवाईं की वितरित

पौड़ी। ब्लॉक कल्जीखाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अगरोड़ा में आयोजित चिकित्सा शिविर में गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व देखभाल (एएनसी), उच्च रक्तचाप, मधुमेह, टीबी स्क्रीनिंग और एनीमिया जांच सहित अन्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। रोगियों को मौके पर निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष गुसाईं समेत कई चिकित्सक और स्थानीय अधिकारी उपस्थित रहे।

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों से बढ़ रही जागरूकता

उत्तरकाशी। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एस. रावत ने जनपद के 86 आयुष्मान आरोग्य केंद्रों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का शुभारंभ किया। इन शिविरों में बीपी, शुगर, अल्परक्त, टीबी, गर्भवती जांच, रक्तकोष एवं पोर्टल पंजीकरण, औषधि वितरण जैसी सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराई गईं। डॉ. रावत ने कहा कि यह पहल नागरिकों को स्वास्थ्य प्रति जागरूक बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *