श्रीनगर में भाजपा प्रबुद्ध जन सम्मेलन संपन्न

श्रीनगर गढ़वाल। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत शनिवार को आयोजित भाजपा का प्रबुद्ध जन सम्मेलन में मुख्य वक्ता पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रधानमंत्री की उपलब्धियों और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने मोदी जी के केदारनाथ से जुड़ाव और मोदी गुफा का उल्लेख किया।
जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत ने सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रमों में सहभागिता बढ़ाने का आह्वान किया। सम्मेलन में कई मंडल अध्यक्ष, मीडिया प्रभारी और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। जिला उपाध्यक्ष गिरीश पैन्यूली ने समापन की घोषणा की।