भाजपा महानगर कार्यालय में मोदी के जीवन चरित्र पर प्रदर्शनी आयोजित

देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपा महानगर कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन चरित्र पर प्रदर्शनी आयोजित हुई। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, सांसद नरेश बंसल और महामंत्री संगठन अजय कुमार ने संयुक्त रूप से प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बाल्यकाल से ही राष्ट्रहित को जीवन का लक्ष्य बनाया और आज उनके नेतृत्व में देश तेज़ी से विकसित हो रहा है। अजय कुमार ने कार्यकर्ताओं से सेवा पखवाड़े (2 अक्टूबर तक) में अधिक से अधिक जनसंपर्क कर मोदी सरकार की योजनाओं का संदेश घर-घर पहुँचाने का आह्वान किया। कई विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।