गुरु ननकाना साहिब यात्रा पर प्रतिबंध के विरोध में किया प्रदर्शन

गुरु ननकाना साहिब यात्रा पर प्रतिबंध के विरोध में किया प्रदर्शन


विकासनगर। गुरु ननकाना साहिब (पाकिस्तान) की यात्रा पर प्रतिबंध लगाए जाने से नाराज़ सिख समुदाय के लोगों ने शनिवार को तहसील मुख्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने उप जिलाधिकारी विकासनगर के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर सरकार से इस आदेश को तत्काल वापस लेने की मांग की।
सिख समुदाय ने ज्ञापन में कहा कि भारत और पाकिस्तान के इतिहास में ननकाना साहिब अत्यंत पवित्र स्थल है, जहां सिख धर्म के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था। उनके जन्म उत्सव, प्रकाश गुरु पर्व पर हर वर्ष देशदृविदेश से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। यह स्थान संपूर्ण सिख धर्म के लिए आस्था का केंद्र है। समुदाय के लोगों ने बताया कि इस वर्ष गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व विश्वभर में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। ऐसे पावन अवसर पर भारतीय श्रद्धालुओं की यात्रा पर रोक लगाना उनके धार्मिक कर्तव्यों का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि 1965, 1971 और कारगिल युद्ध के दौरान भी कभी प्रकाश पर्व यात्रा पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया। सरकार का यह आदेश तुगलकी फरमान जैसा है, जिससे सिख समुदाय और गुरु नानक में आस्था रखने वाले लोगों में गहरा रोष है। समुदाय ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने यह रोक नहीं हटाई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस अवसर पर बलजीत सिंह, गुरमीत सिंह, कमलजीत सिंह, डिंपल सिंह, जसवीर सिंह, राजेश पासी, वीरेंद्र सिंह और गुमान सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *