शंकराचार्य ने कहा गौहत्या के पाप के कारण हिन्दू अपने ही देश में हो रहा अपमानित

किशनगंज/बिहार। गोकशी बंद कराने एवं गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने राष्ट्रव्यापी धर्मान्दोलन चला रहे परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज गौमतदाता संकल्प यात्रा के अंतर्गत किशनगंज बिहार में गौमतदाता संकल्प सभा मे उमड़ी भारी भीड़ को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने धर्म व गौमाता के प्राणों के रक्षा हेतु हर सनातनधर्मी को अब कृतसंकल्पित हो जाना चाहिए कि जो भी राजनैतिक दल या नेता चुनाव जीतने के बाद गोकशी बन्द कराने व गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित कराने हेतु अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने हेतु शपथपत्र देकर आए उसी गौभक्त प्रत्याशी को अपना अमूल्य वोट दीजिए।अन्यथा वो दिन दूर नही जब हमारे बच्चे भी गौमांस खाने लग जाएंगे।
परमधर्माधीश श्री शंकराचार्य जी महाराज ने कहा कि गो हत्या को सहना हिन्दू नही होने की पहचान है,इसलिए गौहत्या को बढ़ावा देने वाले नेता व राजनैतिक दल को किसी भी हालत किसी भी प्रकार से समर्थन न करें।हर हिन्दू अपने घर के सामने बोर्ड लगाकर लिख दे कि ये हिन्दू घर है कृपया गोहत्यारी पार्टी व प्रत्याशी हमसे वोट की कत्तई उम्मीद न करें।हम राजनीतिज्ञ नही हैं हम तो बस इतना चाहते हैं कि हमारी सनातनधर्मी प्रजा गौहत्या के पाप से बच जाए।आज की राजनीति और अधर्मी राजनीतिज्ञ तुक्ष स्वार्थ हेतु गौमाता को बोटी बोटी काटकर पैकेटों में बेच रहे हैं।इसलिए हम गौमाता के प्राणों की रक्षा हेतु और ऐसी अधर्मी राजनीति को प्रभावित करने हेतु गौभक्तों को चुनाव लड़ा रहे हैं।सत्तालोलुप राजनेताओं का कमजोर नस वोट ही है जिसे पाकर वो मनमाना आचरण कर रहे हैं।इसलिए सनातनी राजनीति के माध्यम से हम राजनेताओं के कमजोर नस को दबा रहे हैं।जब नेताओ को लगेगा कि अगर हम गोकशी कराएंगे तो हमारी सत्ता नही रहेगी तो कल से वो खुद को गोभक्त दिखाने हेतु सींग लगाकर घूमने लगेंगे।