अपर जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में क्यूआरटी टीम ने वितरित किए आपदा ग्रस्त क्षेत्र धराली में राहत सामग्री

उत्तरकाशी। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों के अनुपालन में एवं अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र के मार्गदर्शन के तहत आपदा प्रबन्धन उत्तरकाशी के तत्वधान में बुधवार को मास्टर ट्रेनर मस्तान भण्डारी एवं क्यूआरटी टीम द्वारा ग्राम सभा धराली मे प्रभावित परिवारों के लिए सुरक्षित स्थानों पर टेंट लगाए गए तथा जिला प्रशासन द्वारा भेजे गए गद्दे, कंबल,चादर भी वितरित किये गये। टेंट लगाने एवं सामग्री वितरण के दौरान ग्राम प्रधान धराली अजय नेगी भी उपस्थिति रहे।