गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने फरासू एवं घस्या महादेव टीचर्स कॉलोनी के भूस्खलन क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण

श्रीनगर गढ़वाल।उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा से जहां समूचा प्रदेश दहल उठा है,वहीं प्रभावित क्षेत्रों में लगातार राहत व पुनर्निर्माण कार्य गतिमान है।इसी क्रम में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने चमोली जिले के आपदाग्रस्त इलाकों से लौटते हुए श्रीनगर क्षेत्र अंतर्गत फरासू तथा घस्या महादेव टीचर्स कॉलोनी में हुए भूस्खलन क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।सांसद बलूनी ने मौके पर पहुंचकर आपदा प्रभावित परिवारों से भेंट की और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि इस समय की भीषण प्राकृतिक आपदा ने पूरे उत्तराखंड को झकझोर कर रख दिया है। कई परिवार विस्थापन और कठिनाइयों से जूझ रहे हैं,जिसके समाधान हेतु केंद्र और राज्य सरकारें पूरी गंभीरता से प्रयासरत हैं। उन्होंने फरासू क्षेत्र की सड़क का जायजा लेते हुए कि हालिया भूस्खलन के चलते जो रोड क्षतिग्रस्त हुई है और ऊपर से जो मलवा आ रहा है उसको रोकने और सही करने के लिए एनएच (राष्ट्रीय राजमार्ग) विभाग ने टीएचडीसी को आंगणन तैयार करने को कहा था। टीएचडीसी द्वारा 54 करोड़ रुपये का आंगणन बनाया गया है,जिसी स्वीकृति मिलते ही सड़क निर्माण और ट्रीटमेंट का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा,जिससे चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों व स्थानीय लोगों को आवाजाही में किसी प्रकार की असुविधा न हो।इसके बाद सांसद बलूनी घस्या महादेव टीचर्स कॉलोनी पहुंचे,जहां हाल ही में भूस्खलन से कई परिवार प्रभावित हुए हैं।उन्होंने प्रभावित परिवारों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और तुरंत राहत व स्थायी समाधान का आश्वासन दिया। इसी क्रम में सांसद ने आरवीएनएल के सीपीएम अजीत यादव से फोन पर बात कर प्रभावित क्षेत्र के लिए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।सांसद बलूनी ने भरोसा दिलाया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों में हर संभव सहयोगकरेंगे,ताकि प्रभावित परिवारों को राहत मिल सके और आने वाले दिनों में ऐसी परिस्थितियों से लोगों को जूझना न पड़े।इस अवसर पर सांसद बलूनी के साथ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला,भाजपा पौड़ी जिला महामंत्री गणेश भट्ट,श्रीनगर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल,भाजपा नेता रामकृष्ण रतूड़ी,आपदा प्रभावित वासुदेव कंडारी,संदीप गुसांई समेत अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।