राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से आयोजित

हरिद्वार। श्रीनगर गढ़वाल राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार के प्रशासनिक भवन में मंगलवार को भगवान विश्वकर्मा पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सीएमएस रावत,संकाय सदस्य,चिकित्सक,कर्मचारी तथा निर्माण एजेंसी के एजीएम सुनील कोहली,इंजीनियर मिश्रा और पांडे सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर विधिवत पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। प्रसाद वितरण कर सभी ने संस्थान की प्रगति और रोगियों की सेवा में समर्पण का संकल्प लिया।मेडिकल कॉलेज हरिद्वार के प्राचार्य डॉ.सीएमएस रावत ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृजन,नवाचार और श्रम के प्रतीक हैं। चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी लोग यदि इसी भावना के साथ कार्य करें तो संस्थान नई ऊँचाइयों को प्राप्त करेगा।उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा दिवस हमें तकनीक और मेहनतकश हाथों का सम्मान करना सिखाता है। इस अवसर पर कॉलेज परिवार में श्रद्धा और उत्साह का विशेष वातावरण देखने को मिला।