5 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
कोटद्वार/पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में कोटद्वार पुलिस और सीआईयू टीम ने संयुक्त चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल की। बेल रोड कोटद्वार पर दो मोटरसाइकिल सवार युवकों को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें कुल 16.45 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपियों में मनदीप नेगी निवासी देवी रोड कोटद्वार से 8.83 ग्राम और अमित चौहान निवासी बेलाडाट, जगदीशपुर कॉलोनी कोटद्वार से 7.62 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर उनकी मोटरसाइकिल (यूके-15-1492) सीज की गई। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 4.94 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने कोतवाली कोटद्वार में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।