लालतप्पड़ के पास देहरादून-हरिद्वार हाईवे का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त, यातायात प्रभावित

पुलिस ने भानियावाला से रूट किया डायवर्ट, शाम को एक लेन की गई सुचारू
 
देहरादून। भारी बारिश और बादल फटने के कारण जाखन नदी का भी रौद्र रूप देखने को मिला। जिसके चलते डोईवाला और नेपाली फार्म के बीच फन फैली लालतप्पड के पास देहरादून-हरिद्वार नेशनल हाईवे का बड़ा हिस्सा क्षतिगस्त हो गया। हाईवे पर पानी का रौंद्र रूप देखकर लोग डर गए और हाईवे का एक हिस्सा पूरी तरह से धंस गया है। जिसके चलते फिलहाल लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया है।
इसके अलावा मसूरी-देहरादून रोड पर भी कई जगहों पर लैंडस्लाइड हुआ है, जिस कारण रोड पूरी तरह से बंद हो गया है। फिलहाल जगह-जगह पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई है। वहीं बताया जा रहा है कि देहरादून में सहस्त्रधारा रोड को डीएल रोड से जोड़ने वाले ऋषि नगर पुल को भारी बारिश में नुकसान पहुंचा है। भारी बारिश के चलते सड़क का पुश्ता ढह गया। रिस्पना नदी के उफान ने रिस्पना पुल के आसपास काफी तबाही मचा है। नदी के किनारे एक मकान पूरी तरह से पानी में बह गया। पुल के पास स्थित ऑटो सर्विस सेंटर में खड़ी चार मोटरसाइकिल और गैस सिलेंडर पानी में बहे। रिस्पना पुल से सटी मछली की दुकान भी रिस्पना नदी में बही। सड़के किनारे ऊर्जा निगम का ट्रांसफार्मर भी भारी बारिश के चलते गिर गया। पुलिस ने एहतियातन पुल से यातायात को रोक दिया है।
एसडीआरएफ ने 200 छात्र-छात्राओं को निकाला सुरक्षित
राजधानी में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। सोमवार देर रात पौंधा स्थित देवभूमि इंस्टिट्यूट परिसर में अचानक पानी भरने से अफरा-तफरी मच गई। परिसर में करीब 200 छात्र-छात्राएं पानी से घिरकर फंस गए, जिसकी सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तुरंत हरकत में आ गई। सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय, देहरादून से एक रेस्क्यू टीम अत्याधुनिक उपकरणों के साथ मौके के लिए रवाना की गई। टीम ने घटनास्थल पर पहुंचते ही तेज़ बारिश और गहरे पानी के बीच त्वरित रेस्क्यू अभियान शुरू किया। टीम ने बाढ़ जैसे हालात के बीच पूरी साहस और सूझबूझ के साथ ऑपरेशन चलाया। तेज़ बहाव और लगातार हो रही बारिश के बावजूद ैक्त्थ् के जवानों ने सभी छात्र-छात्राओं को एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाला। बचाव के दौरान राफ्ट और लाइफ जैकेट का उपयोग कर सभी को नजदीकी सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

नंदा की चौकी पुल टूटा, आवाजाही बंद

चकराता मुख्य मार्ग स्थित नंदा की चौकी के पास स्थित पुल नदी में आए सैलाब के तेज बहाव से टूट गया। जिससे आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया। मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने पहुंचकर नंदा की चौकी, चकराता मुख्य मार्ग पर क्षतिग्रस्त हुए पुल का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके उपरांत विधायक पुंडीर परवल गाँव पहुँचे, जहाँ उन्होंने अतिवृष्टि में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी और अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि इस कठिन परिस्थिति में राज्य सरकार पूरी निष्ठा के साथ प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *