देवभूमि में चारों तरफ मची बादल फाड़ तबाही, 15 की मौत, 3 घायल, 16 लापता

-प्रधानमंत्री व गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री से फोन पर ली हालातों की जानकारी
 
-सहस्त्रधारा और मालदेवता में बादल फटने से हुआ भारी नुकसान
 
-हरिद्वार-देहरादून, देहरादून-पांवटा साहिब हाईवे सहित 18 मार्ग बंद
देहरादून। देवभूमि में जाते मॉनसून ने एक बार फिर चारों तरफ तबाही मचाई। सोमवार देर रात से देहरादून, ऋषिकेश हरिद्वार और टिहरी जिले में झमाझाम बारिश होने के कारण तराई के इलाकों में भारी तबाही हुई। सबसे बुरे हालात राजधानी देहरादून के माल देवता, सहस्त्रधारा और टपकेश्वर मंदिर के आसपास रहे। क्योंकि भारी बारिश के कारण टपकेश्वर मंदिर के नीचे से बहने वाली तमसा नदीं भी उफान पर आ गई और मंदिर पर बना पुल पूरी तरह से बह गया। वही बात की जाए अगर मालदेवता की तो यहां भी बारिश से काफी नुकसान हुआ है, कई दुकाने पानी के सैलाब में बह गई और सहस्त्रधारा में भी बादल फटने से दुकानों व होटलों को भारी नुकसान हुआ है। भारी बारिश से हुए भारी नुकसान की जानकारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर ली। बारिश से मची तबाही के कारण अलग-अलग क्षेत्रों में 15 लोगों की मौत होने के साथ ही तीन घायल और 16 लोग लापता हैं, जिनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

15 की मौत, 16 लापता, तीन घायल
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बारिश से मची तबाही के कारण 15 लोगों की मौत, 3 घायल और 16 लोग लापता हैं।
इनकी हुई मौत
रामबहादुर पुत्र मिश्रा लाल थारू निवासी झड़ीपानी
एक अज्ञात
अनिल कुमार
जया पुत्री अनिल
विनय पुत्र बलवीर निवासी लुघियाना
फरमान पुत्र स्व. इदरीश
सोमवती पत्नी हरचरण
रीना पुत्री होराम
हरचरण पुत्र फूल सिंह
नरेश पुत्र उमसैन
मदन पुत्र भरत
रानी पुत्री हीरालाल
किरण पुत्री अमरपाल
मंजू गैड़ा पत्नी जगदीश गैड़ा
अनिल पुत्र बलराम

ये हुए लापता

छह अज्ञात
मिथुन
विकास
धर्मेन्द्र पुत्र धन्नू
यामलाल
सचिन पुत्र विशम्भर
सुरेन्द्र कुमार पुत्र तिल्लू
नीता पुत्री हीरालाल
सुन्दरी पुत्री मदन
राजकुमार पुत्र हरचरण
होराम पुत्र हरचरण
ये हुए घायल
अर्जुन थारू पुत्र स्व. सोम प्रसाद थारू
अमपाल पुत्र गिरवर
अमन पुत्र नरेश
ऋषिकेश और आसपास में भी बहुत बुरे हालात
जाते मॉनसून से इतने बुरे हालत हो जाएंगे शायद ही किसी ने सोचा था। ऋषिकेश की चंद्रभागा नदी इतनी उफान पर है कि यहां से गुजरने वाली गाड़ियां अचानक से पानी की चपेट में आ गई। पूरे ऋषिकेश में बाढ़ जैसे हालात बन गए। बारिश की ऐसी तस्वीर ऋषिकेश में पूरे मानसून में नहीं देखी, जैसे हालात मंगलवार को ऋषिकेश में देखे गए। ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे भी कई जगह से पूरी तरह से वॉश आउट हो गया है। मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और तमाम विभागों ने पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू कर लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया।
 
टोंस नदी में बहे यूपी के मजदूर, मुआवजे का ऐलान
देहरादून प्रेमनगर थाना क्षेत्र में बारिश के कारण टोंस नदी भी अपने उफान पर आ गई। इस बीच ट्रैक्टर ट्रॉली से नदी पार कर रहे मजदूर तेज बहाव में बह गए। सर्च अभियान के दौरान यूपी के 8 मजदूरों के शव अब तक बरामद कर लिए गए हैं, जबकि, दो सुरक्षित बच निकले। इस हादसे पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है।

एसडीआरएफ ने फंसे 70 लोगों को बचाया

देहरादून क्षेत्र में बादल फटने से कई मार्ग बाधित हो गए। तेज बहाव और मलबे के कारण गांव की ओर जाने वाले रास्ते टूट गए, जिससे कई लोग अपने घरों में फंस गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ रेस्क्यू टीमें आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। रास्ते में उफनते नाले और क्षतिग्रस्त सड़कें टीम के लिए बड़ी चुनौती बनीं, फिर भी जवान साहसपूर्वक पैदल मार्च करते हुए प्रभावित क्षेत्र तक पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने परिस्थितियों का आकलन किया और अस्थायी पुल और रोप की मदद से गधेरा पार करने हेतु सुरक्षित मार्ग तैयार किया। लगातार चले इस बचाव कार्य में एसडीआरएफ टीम ने लगभग 70 लोगों, जिनमें महिलाएं, बुजुर्ग और छोटे बच्चे भी शामिल थे, को सकुशल निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया।

पीएम व गृहमंत्री ने ली विस्तृत जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दूरभाष पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्रदेश को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि केंद्र सरकार आपदा की इस घड़ी में राज्य के साथ मजबूती से खड़ी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और सहयोग से राज्य में राहत कार्य और तेज़ी से संचालित होंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक मशीनरी पूरी तत्परता से सक्रिय है और बचाव एवं राहत कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं।

बोले मुख्यमंत्री

प्रदेश सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है। प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड पर है और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व स्थानीय प्रशासन लगातार सक्रिय हैं। जहां भी नुकसान हुआ है, उसका आंकलन करने के साथ ही पुलों व टूटी सड़कों को दुरूस्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *