आपदा में हर पीड़ितो के साथ है और व्यवस्थाओं को सुचारू कराने के लिए प्रयासरत हैं मुख्यमंत्री धामी : स्वामी यतीश्वरानंद

हरिद्वार। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त होने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का स्वागत कार्यक्रम जारी रहा। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हुए स्वागत करने वालों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा आने पर हर पीड़ित के साथ खड़े हैं और मुलभूत सुविधाओं को सुचारू कराने के साथ व्यवस्थाओं को शुरू कराने के लिए प्रयासरत हैं।
मंगलवार को वेद मंदिर आश्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का स्वागत करने के लिए जनपद के सभी क्षेत्रों के निवासी पहुंचे और उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जन्मदिन की बधाते हुए एक दूसरे को मिष्ठान वितरण किया। स्वागत के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि पार्टी में आस्था रखने वालों को हमेशा आगे बढ़ाने का काम किया है। आश्रम पहुंचे नवनियुक्त उपाध्यक्ष राकेश गिरी ने मुख्यमंत्री के विकास कार्यों को लेकर आमजन के बीच पहुंचना है।
इस मौके पर वरिष्ठ नेता आदित्य बृजवाल, प्रधान निर्मल सिंह डालूवाला, नेत्रपाल सिंह राठौड़, लखविंदर सिंह, ऋषिपाल सिंह, मालक सिंह, साहब सिंह, विपिन यादव, गुरविंदर सिंह, ऋषि पाल कश्यप, जिपं सदस्य बृजमोहन पोखरियाल, अंकित कश्यप, आलोक द्विवेदी, पंकज चमोली, विनोद सैनी, यादराम सैनी, तारा सिंह डॉ राजेश प्रधान भोगपुर, अमरजीत सिंह, नवजीत सिंह, कुशल पाल सैनी आदि शामिल हुए।