17 सितंबर को मनाया जाएगा 8वां “जागर संरक्षण दिवस’’
देहरादून। उत्तराखंड की लोककला और संस्कृति को संजोने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था ’डांडी कांठी क्लब’ 17 सितंबर को राजधानी देहरादून में आठवीं बार “जागर संरक्षण दिवस” आयोजित करेगी। कार्यक्रम संस्कृति विभाग प्रेक्षागृह, दूरदर्शन केंद्र के निकट, हरिद्वार बाईपास रोड पर शाम 5 बजे से होगा।
संस्था के अध्यक्ष विजय भूषण उनियाल ने बताया कि मध्य हिमालयी संस्कृति के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए इस आयोजन में जागर, पवाड़े, लोकगीत, लोकनृत्य, लोकवाद्य और विलुप्त होती विधाओं को बढ़ावा दिया जाएगा। प्रदेशभर से 11 पारंगत कलाकारों को “राज्य वाद्य यंत्र सम्मान 2025” और विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान देने वाले 6 अधिकारियों को “डांडी कांठी रत्न 2025” से सम्मानित किया जाएगा।