कोई भी जिलास्तरीय अधिकारी बिना अनुमति के नहीं छोड़ेंगे मुख्यालय
हरिद्वार। जिला कार्यालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके माध्यम से संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से पात्र व्यक्तियों तक पहुँचे। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोई भी जिलास्तरीय अधिकारी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेगा, अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी।
जिलाधिकारी ने नगर निगम और नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिना लाइसेंस कोई भी ठेली, रेहड़ी और फड़ नहीं चलेंगे। ऐसे संचालन पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलापूर्ति अधिकारी को राशन कार्डों का शीघ्र सत्यापन और स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान कार्ड धारकों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा और बाल विकास विभाग को जीर्णशीर्ण विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों के मरम्मत प्रस्ताव तुरंत उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही जिला योजना अंतर्गत स्वीकृत धनराशि का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध व्यय सुनिश्चित करने पर बल दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, सचिव एचआरडीए मनीष सिंह, उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, परियोजना निदेशक केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।