सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को लंबित शिकायतों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि एल-1 स्तर की 351 और एल-2 स्तर की 112 शिकायतें लंबित हैं, जिन्हें संवेदनशीलता और समयबद्धता से निपटाया जाए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शिकायतों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे समेत जिले के सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।