जनसुनवाई में 63 शिकायतें दर्ज, 28 का मौके पर निस्तारण
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में 63 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 28 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही हेतु भेजा गया। भूमि विवाद, अतिक्रमण, पेयजल, बिजली बिल, तटबंध निर्माण और अवैध कब्जे से जुड़ी समस्याओं पर प्रमुखता से सुनवाई हुई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें, लापरवाही पर कार्रवाई होगी।