दूरस्थ गांवों में प्रशासन ने पहुंचाई राहत सामग्री
चमोली। जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देश पर तहसील प्रशासन की टीम ने देवाल क्षेत्र के दूरस्थ ग्राम हिमानी और घेस में आपदा प्रभावित परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचाई। प्रशासन ने दुर्गम इलाकों में जाकर प्रभावित लोगों को राशन किट सहित आवश्यक सहयोग प्रदान किया। तहसील प्रशासन ने बताया कि यह प्रयास लगातार किया जा रहा है कि प्रभावित परिवारों को समय पर जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।