नगीना से कोटद्वार पहुंची नाबालिग बालिका का सकुशल रेस्क्यू
कोटद्वार-पौड़ी। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) कोटद्वार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नगीना (बिजनौर, उत्तर प्रदेश) की एक नाबालिग बालिका को सकुशल रेस्क्यू कर परिजनों के हवाले कर दिया।
14 सितंबर 2025 को कोटद्वार बाजार में संदिग्ध रूप से भटक रही बालिका को एएचटीयू टीम ने पूछताछ के लिए कार्यालय लाया। पूछताछ में उसने बताया कि वह नगीना, बिजनौर की निवासी है और अनजाने में कोटद्वार पहुंच गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बालिका के परिजनों की तलाश शुरू की। उसकी फोटो व वीडियो को गुमशुदगी के रूप में सोशल मीडिया पर साझा किया गया और नगीना बिजनौर पुलिस को भी सूचित किया गया। बालिका की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे राजकीय बालिका/महिला पुनर्वास केंद्र सिम्बलचौड़ में रखा गया। सोमवार को परिजनों से संपर्क स्थापित होने के बाद बालिका के पिता ताहिर और मामा अयूब एएचटीयू कार्यालय पहुंचे। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (ब्ॅब्) की उपस्थिति में काउंसलिंग के बाद बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया गया।