पर्यटन परिसंपत्तियों का संचालन पारदर्शी तरीके से करने के दिए निर्देश

पर्यटन परिसंपत्तियों का संचालन पारदर्शी तरीके से करने के दिए निर्देश


पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिला कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में सोमवार को जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जनपद की विभिन्न पर्यटन परिसंपत्तियों के संचालन, रखरखाव और किराया निर्धारण पर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विकासखंड कोट के घीड़ी स्थित दो कक्षों के विश्रामगृह, पैठाणी रैनबसेरा, रथुवाढ़ाब पर्यटक सूचना केंद्र को किराए पर दिया जाए। सतपुली एंग्लर हट्स की निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र किराए पर देने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि पौड़ी, लैंसडाउन और कण्वाश्रम के पास निर्मित मल्टीस्टोरी पार्किंग को जल्द उपयोग में लाया जाए तथा सतपुली पार्किंग का निर्माण कार्य तेज किया जाए। जिलाधिकारी ने जोर दिया कि सभी परिसंपत्तियों का संचालन पारदर्शिता से हो और निर्धारित शुल्क नियमित रूप से समिति के खाते में जमा किया जाए। उन्होंने कहा कि पर्यटन परिसंपत्तियों के बेहतर प्रबंधन से स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और जनपद का पर्यटन नए आयाम प्राप्त करेगा।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने बताया कि सतपुली स्थित हट्स एवं फिशरी सेंटर (एंग्लर्स हट्स) को पीपीपी मोड पर पुनः संचालित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, एसडीओ वन आयशा बिष्ट, कोषाधिकारी अमर्त्य विक्रम सिंह, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *