बंदर के हमले से सात वर्षीय बालक घायल, बंदर पकड़ने की मांग
लंबगांव। नगर पंचायत लंबगांव में बंदरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को एक आतंकी बंदर ने सात वर्षीय बालक आर्यन पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बालक अपनी मां और परिवार के साथ घर के आंगन में बैठा था, तभी बंदर ने उसके पैर को पकड़ा और घसीटा। महिला परिवारजनों की मदद से बालक को बंदर के चंगुल से बचाया गया।
बालक को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी चांड अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे एंटी-रैबीज इंजेक्शन, टिटनेस और अन्य जरूरी उपचार दिए। डॉ. हर्ष वर्मा ने बताया कि बालक के पैर में गंभीर चोट लगी थी और उपचार के तीन घंटे बाद भी खून नहीं रुका। फिलहाल बालक को उपचार के बाद घर भेजा गया। नगरवासियों और व्यापार मंडल के नेताओं ने बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन विभाग और नगर पंचायत से कार्रवाई की मांग की। वन रेंजर हर्षराम उनियाल ने लोगों से कहा कि बच्चों को बंदरों के पास अकेला न जाने दें और किसी भी घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दें।