खो-खो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
उत्तरकाशी। खेल निदेशक उत्तराखंड देहरादून एवं जिला प्रशासन उत्तरकाशी के सहयोग से जिला खेल कार्यालय उत्तरकाशी द्वारा अंडर-18 बालक वर्ग एवं ओपन महिला वर्ग की जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का समापन हो गया।
समापन समारोह में भटवाड़ी ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख ममता पवांर मुख्य अतिथि रहीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान बौंगाडी अनिता देवी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मंगल सिंह राणा और सामाजिक कार्यकर्ता कुशाल सिंह पवांर उपस्थित रहे। जिला क्रीड़ा अधिकारी बबीता बिष्ट ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का मोमेंटो एवं बैज अलंकरण कर स्वागत किया।
बालक वर्ग के सेमीफाइनल में नागराजा चिन्यालीसौड़ ने यंग ब्लड को 14-2 से हराया, जबकि खो-खो ट्रेनीज ने क्रिकेट ट्रेनीज को 10-3 से मात दी। महिला ओपन वर्ग के सेमीफाइनल में एन्जल एवेंजर्स ने यंग ब्लड को 2-1 और मनेरा गर्ल ने खो-खो ट्रेनिंग को 5-4 से हराया। फाइनल में बालक वर्ग में खो-खो ट्रेनीज ने नागराजा चिन्यालीसौड़ को 18-16 से हराकर विजेता का खिताब जीता। महिला ओपन वर्ग में एन्जल एवेंजर्स ने मनेरा गर्ल को 15-13 से हराया। विजेता और उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।