ऋषिकुल विद्यापीठ में स्वास्थ्य शिविर का उठाया लाभ
हरिद्वार। ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्य आश्रम संस्कृत महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी ज्वालापुर के सहयोग से विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. संजय शाह, डॉ. रवि कुमार, डॉ. पूनम पांडेय, डॉ. रम्यता सिंह, प्राचार्य डॉ. बलदेव प्रसाद चमोली और संयोजक डॉ. नवीन चन्द्र पंत ने किया। शिविर में छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण, रक्त परीक्षण एवं रोग निदान कर उपचार किया गया। डॉ. शाह ने वर्षाकालीन बीमारियों से बचाव पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। प्राचार्य ने चिकित्सकों व सहयोगियों का आभार जताया। शिविर में छात्र-छात्राओं सहित वार्डवासी भी लाभान्वित हुए।