राष्ट्रीय लोक अदालत में 1020 वादों का हुआ निस्तारण
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल की ओर से जनपद के सभी न्यायालयों मुख्यालय पौड़ी, कोटद्वार, श्रीनगर व लैन्सडाउन में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया।
इस दौरान कुल 1020 वादों का निस्तारण करते हुए 1,73,82,556 रुपये की धनवसूली सुनिश्चित की गई। वहीं 68 प्री-लिटिगेशन वादो का निपटारा कर 20,30,754 रुपये की वसूली की गई। मुख्यालय पौड़ी में हुई कार्यवाही की अध्यक्षता मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शहज़ाद ए. वाहिद ने की। उन्होंने कहा कि लोक अदालत से वादों का त्वरित और सौहार्दपूर्ण निस्तारण संभव होता है, जिससे आमजन को न्याय के साथ आर्थिक राहत भी मिलती है। इस अवसर पर सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नाजिश कलीम, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतीक मथेला, प्रधान न्यायाधीश राहुल गर्ग सहित अन्य मौजूद रहे।