वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत युवा कांग्रेस ने निकाली बाइक रैली
हरिद्वार। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना के नेतृत्व में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के दूसरे चरण में कनखल क्षेत्र से विशाल बाइक रैली निकाली गई। सिंहद्वार श्रद्धानंद चौक से शुरू हुई यह रैली देशरक्षक तिराहा, कनखल चौक, पहाड़ी बाजार, बंगाली मोड़ होते हुए वापस सिंहद्वार तक पहुंची।
इस मौके पर सुरभि द्विवेदी ने कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और भाजपा की पोल खोलकर देश को जागरूक करने का काम किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा वोट चोरी कर सत्ता हासिल करती है और इसके लिए चुनाव आयोग भी दोषी है।
प्रदेश अध्यक्ष सुमित भुल्लर ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष और जनता की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन विपक्ष मजबूत है और जनता उनके साथ खड़ी है। जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि देश संविधान से चलता है और चलता रहेगा। बीएलओ ने भाजपा के साथ मिलकर मताधिकार छीना है। हरिद्वार में भी बाहरी लोगों के वोट बनाकर जनता के साथ धोखा हुआ है। इस दौरान कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, शहर अध्यक्ष तुषार कपिल, नितिन तेश्वर, वरुण बालियान, तरुण व्यास, दुर्गेश शर्मा, मृत्युंजय पांडे, रवि राजू, ऋषभ वशिष्ठ, राजबीर सिंह चौहान समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।