गंगा तट पर है कथा श्रवण का विशेष पुण्य
उत्तरकाशी। मणिकर्णिका घाट पर श्री गंगा मंदिर कीर्तन मंडली द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान कथा में कथा वाचक पूज्य दीपक मिश्रा कहा कि गंगा तट पर कथा श्रवण का विशेष पुण्य है और शिवनगरी को धार्मिक नगरी घोषित किया जाना चाहिए। भीमदेव शास्त्री ने कहा कि पितृ पक्ष में मूल पाठ करना अत्यंत लाभकारी है। इस आयोजन में यशोदा पवांर, ममता मिश्रा, रेखा चौहान, डॉ. अंजु सेमवाल, किरण बत्रा, सुशीला, प्रेम उनियाल, मंजू जोशी, बसंती गोपाल सहित अनेक लोगों का सहयोग मिल रहा है। गंगा मंदिर समिति की अध्यक्ष पुष्पा पवांर ने बताया कि श्राद्ध पक्ष पर गंगा तट पर कथा का आयोजन पितृ शांति एवं धार्मिक महत्व के लिए किया जा रहा है।