नागथात में 15 सितंबर को डीएम सुनेंगे समस्याएं
उत्तरकाशी। जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में 15 सितंबर को ग्राम उटैल-बैसोगिलानी, कालसी ब्लॉक में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के जनमानस को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पहुँचाया जाएगा। शिविर में अटल आयुष्मान कार्ड, यूडीआईडी, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार व श्रमिक कार्ड बनाए जाएंगे। साथ ही निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, औषधि वितरण, नेत्र परीक्षण और चश्मों का वितरण किया जाएगा। आय, जाति, चरित्र, स्थायी निवास, निर्विवाद उत्तराधिकार मामलों का निस्तारण और सामाजिक पेंशन प्रकरणों का समाधान भी मौके पर किया जाएगा।