हिंदी पखवाड़े के तहत हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
देहरादून। डाकपत्थर स्थित वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी पखवाड़े की श्रृंखला के अंतर्गत हिंदी दिवस की पूर्व संध्या पर विविध प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। प्राचार्य प्रो. डी.एस. नेगी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। काव्य पाठ, शेर-ओ-शायरी, युगल नृत्य, पोस्टर व पत्र-लेखन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। तुषार, अर्शी, नीटू और कुणाल सहित कई प्रतिभागियों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए। कार्यक्रम का संचालन अंकिता व कुणाल ने किया। अंत में विजेताओं को सम्मानित कर पखवाड़े का समापन किया गया।