श्री वैश्य बंधु समाज ने दिव्यांग को दी व्हीलचेयर
हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार ने सामाजिक दायित्व निभाते हुए अग्रसेन मार्ग स्थित कार्यालय पर एक दिव्यांग व्यक्ति को व्हीलचेयर भेंट की। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उनकी मदद करना हर नागरिक का कर्तव्य है। इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, पराग गुप्ता, अंशुल गुप्ता, डॉ. अजय अग्रवाल, नितिन गुप्ता सहित कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।