बैठक में कैबिनेट मंत्री ने की आपदा प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा
देहरादून। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यमुना कॉलोनी स्थित अपने शासकीय आवास पर आपदा प्रभावित क्षेत्रों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में श्रीनगर व धारी देवी मंदिर क्षेत्र के भू-धसाव, फरासू में राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्षतिग्रस्त सड़क तथा चौथान क्षेत्र की सड़कों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई।
डॉ. रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन स्थलों की भौगोलिक व भूसंरचनात्मक जांच ’’आईआईटी रुड़की’’ से कराई जाए, ताकि स्थायी समाधान निकाला जा सके। उन्होंने विभागों को आपसी समन्वय से त्वरित कार्रवाई करने और भविष्य में आपदाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने पर बल दिया। बैठक में आपदा सचिव, लोक निर्माण विभाग, जिलाधिकारी पौड़ी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इसके अलावा आपदा प्रभावित वासुदेव कंडारी, संदीप गुसाई, भाजपा जिला महामंत्री गणेश भट्ट, श्रीनगर मंडल अध्यक्ष विनय घिल्डियाल और नरेंद्र रावत भी उपस्थित रहे।