गंगाभोगपुर की सीमा देवी बनीं सफल उद्यमी, महिलाओं को मिली नई प्रेरणा
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। यमकेश्वर विकासखंड के गंगा भोगपुर मल्ला गांव की सीमा देवी ने अपने साहस और आत्मविश्वास से साबित कर दिया कि ग्रामीण महिलाएं भी उद्यमिता के क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकती हैं। ग्रामोत्थान परियोजना के अंतर्गत उन्हें 3 लाख की उद्यम लागत पर 75 हजार रुपये का अनुदान मिला, जिसके बाद उन्होंने अपने पुराने ऑटो को फूडवैन में बदलकर अगस्त 2024 से ’यम्मी हॉट स्पाइसी’ नाम से व्यवसाय शुरू किया।
उनकी फूडवैन पर मैगी, ब्रेड-मक्खन, चाय-कॉफी से लेकर दाल-चावल, मौसमी पकवान और ठंडे पेय तक उपलब्ध हैं। यह वैन अब गांव और आसपास के क्षेत्र में स्वाद व भरोसे की पहचान बन चुकी है। सीमा देवी की मेहनत उन्हें प्रतिदिन 1000 से 1500 रुपये तक की आय दिला रही है, जबकि विशेष अवसरों पर यह आय कई गुना बढ़ जाती है। इतना ही नहीं, उन्होंने एक स्थानीय युवक को काम पर रखकर दूसरे परिवार की आजीविका भी सुनिश्चित की है।
मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सीमित संसाधनों में किया गया यह साहसिक कदम ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रेरणादायक है। यह मॉडल महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।