जलवायु अनुकूल कृषि प्रशिक्षण में 60 महिला कृषक हुई सम्मानित
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। विकास खंड कल्जीखाल में दो दिवसीय जलवायु अनुकूल कृषि प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्रद्धा सीएलएफ दिवई, लक्ष्य एसआरसी दिवई एवं योग्यता स्वायत सहकारिता के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम में 60 प्रगतिशील महिला कृषकों ने भाग लिया।
समापन अवसर पर विधायक राजकुमार पोरी ने प्रशिक्षणार्थी महिला कृषकों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया। विशेषज्ञों ने उन्हें जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, जैविक खेती, भूपरिष्करण, बीज संरक्षण, बर्मी कम्पोस्ट, जीवामृत, ड्रिप सिंचाई व मशरूम उत्पादन जैसे विषयों की जानकारी दी। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मनीष नेगी ने पशुओं में खुरपका, लंगड़ी बुखार व पेट के कीड़े जैसी बीमारियों की पहचान और उपचार की जानकारी दी। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी दिनेश नेगी, सहायक प्रबंधक आजीविका धनी लाल उनियाल, एडीओ पंचायत मेघराज सिंह सहित स्थानीय प्रतिनिधि व संगठन पदाधिकारी मौजूद रहे।