अस्पताल में सुरक्षा कर्मीं बनें मरीजों के सच्चे सहयोगी: डॉ. सयाना

अस्पताल में सुरक्षा कर्मीं बनें मरीजों के सच्चे सहयोगी: डॉ. सयाना


श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय मेडिकल कॉलेज बेस चिकित्सालय के नवनियुक्त प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे कर्मियों से वार्ता कर उन्हें केवल सुरक्षा तक सीमित न रहकर मरीजों और परिजनों के सच्चे सहयोगी एवं मार्गदर्शक की भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि दूर-दराज से आने वाले हर मरीज को सही दिशा व सहयोग मिलना चाहिए।
डॉ. सयाना ने बताया कि बेस अस्पताल की सुरक्षा पूर्व सैनिकों के जिम्मे है, जिनकी अनुशासन और आपदा प्रबंधन जैसी क्षमताएं मरीज हित में बेहद उपयोगी हैं। उन्होंने कर्मियों को वाहनों की सही पार्किंग, वार्डों में डॉक्टरों के राउंड के समय अनावश्यक भीड़ रोकने और लगातार विजिट करने के निर्देश दिए। इस समय अस्पताल में 44 सुरक्षा कर्मी व 2 सुपरवाइजर तैनात हैं। शीघ्र ही कर्मियों को ’’सीपीआर, जीवन रक्षक तकनीक, फायर सेफ्टी और सुरक्षा प्रबंधन’’ का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर एमएस डॉ. राकेश रावत भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *