ऑनलाइन ठगी के दो पीड़ितों को वापस दिलाए 1.67 लाख रुपये
पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल के निर्देश पर साइबर अपराधों की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए कोटद्वार साइबर सैल ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने ऑनलाइन ठगी के शिकार दो पीड़ितों की मेहनत की कमाई कुल 1,67,000 रुपये उनके खातों में वापस दिलाई।
पहले मामले में प्रमोद सिंह पंवार निवासी कोटद्वार से क्रेडिट कार्ड बंद करने के बहाने 72,000 रुपये की ठगी की गई थी। दूसरे मामले में ऋषि कुमार निवासी कोटद्वार से ऑनलाइन जॉब दिलाने के नाम पर 95,000 रुपये ठगे गए थे। साइबर सैल टीम ने त्वरित पत्राचार कर संबंधित पेमेंट गेटवे व बैंक नोडल अधिकारियों की मदद से दोनों पीड़ितों को उनकी राशि वापस दिलाई।