शिविर में छात्र-छात्राओं को किया जागरूक
रूद्रप्रयाग। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के संकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज नगरासू में एक दिवसीय जागरूकता शिविर आयोजित हुआ। इसमें छात्रों को साइबर सुरक्षा, बाल अधिकार एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक रंजना गैरोला भट्ट ने साइबर अपराधों से बचाव पर जोर दिया। बाल कल्याण समिति की सदस्य ममता शैली ने बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी साझा की। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्पॉन्सरशिप योजना और नंदा गौरा व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसी योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई।