देहरादून पुलिस की सटीक रणनीति, अवैध रूप से रह रही थी दोनों बांग्लादेशी महिलाएं

देहरादून। देहरादून पुलिस ने आपरेशन कालनेमि के तहत पटेलनगर क्षेत्र में लगातार जारी प्रभावी कार्रवाई के दौरान दो अवैध रूप से भारत में रह रही बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई कोतवाली पटेलनगर पुलिस, एल.आई.यू. और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सघन चैकिंग और सत्यापन अभियान के तहत की गई।
गिरफ्तार हुई महिलाओं की पहचान यासमीन पुत्री मोहम्मद तोहिद मियां (सिलहट, बांग्लादेश) और राशिदा बेगम पुत्री मोहम्मद उल्ला (चटग्राम, बांग्लादेश) के रूप में हुई। पूछताछ और तलाशी के दौरान यह सामने आया कि दोनों महिलाएं अवैध रूप से पश्चिम बंगाल की सीमा से भारत में प्रवेश कर चुकी थीं। उनके पास बांग्लादेशी पहचान पत्र और परिवार रजिस्टर भी बरामद हुए।
दोनों महिलाओं के खिलाफ नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जा रही है और उन्हें जल्द ही बांग्लादेश डिपोर्ट किया जाएगा।
बता दें कि पूर्व में भी आपरेशन कालनेमि के तहत 5 अन्य अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर डिपोर्ट किया जा चुका है। कुल 7 बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ अपराध पंजीकृत कर जेल भेजा जा चुका है।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार सत्यापन अभियान चलाएं और धर्म के नाम पर लोगों को धोखा देने वाले फर्जी बाबाओं व ठगों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इस गिरफ्तारी से यह संदेश साफ है कि देहरादून पुलिस अवैध प्रवासियों और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार सख्त कदम उठा रही है और किसी को भी कानून से ऊपर नहीं रहने दिया जाए