उपमहाप्रबंधक से वार्ता के बाद धरना-प्रदर्शन स्थगित
देहरादून। उत्तराखंड जल विद्युत निगम यमुनाघाटी प्रथम परियोजना के समस्त कर्मचारी संगठनों द्वारा चलाए जा रहे सांकेतिक धरना एवं गेट मीटिंग कार्यक्रम के दौरान उपमहाप्रबंधक आदर्श नौटियाल ने सभी प्रतिनिधियों से विस्तार से वार्ता की।
संगठनों द्वारा प्रस्तुत 18 सूत्रीय मांग पत्र पर बिंदुवार चर्चा की गई। उपमहाप्रबंधक ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। विशेषकर डाकपत्थर कॉलोनी में सफाई, सुरक्षा, स्ट्रीट लाइट और आवासों की अर्थिंग संबंधी कार्यों के लिए कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। अन्य समस्याओं का समाधान 10 दिन के भीतर सुनिश्चित करने की सहमति बनी। धरना स्थल पर बैठक में निर्णय लिया गया कि आंदोलन को 10 दिन के लिए स्थगित किया जाएगा। इस अवधि में अधिशासी निदेशक परियोजना स्तर पर समस्याओं पर पत्राचार और प्रतिनिधिमंडल के माध्यम से वार्ता करेंगे। उपमहाप्रबंधक आदर्श नौटियाल ने सभी कर्मचारियों को विश्वास दिलाया कि वे किसी भी समस्या के लिए उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं और अधिकारियों को मुख्यालय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में अधिशासी अभियंता सिविल मेंटेनेंस महेश अधिकारी, मोहम्मद अफजल, अरविंद कुमार, आनंद कुमार, दीपेंद्र चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।