13 सितंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत
उत्तरकाशी। आगामी 13 सितंबर 2025 को जिला न्यायालय उत्तरकाशी एवं सिविल जज न्यायालय पुरोला और बड़कोट में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर आपराधिक, बैंक वसूली, मोटर दुर्घटना, वैवाहिक, मजदूरी, भूमि अधिग्रहण, बिजली-पानी बिल और अन्य दीवानी मामलों का निस्तारण आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सचिन कुमार ने लोगों से 12 सितंबर तक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र ने संबंधित अधिकारियों से जनता को अवगत कराने और आयोजन को सफल बनाने का सहयोग मांगा है।