1962 मोबाइल वेटरनरी यूनिट बनी पशुपालकों की आशा
उत्तरकाशी। प्रदेश में संचालित 1962 मोबाइल वेटरनरी यूनिट पशुपालकों के लिए बहुत लाभकारी साबित हो रही है। एक कॉल पर पशु चिकित्सकों की टीम घर पहुँचकर पशुओं का इलाज करती है और आवश्यक दवाइयाँ प्रदान करती है।
गुरुवार को जनपद प्रभारी नीला सिंह ने जिलाधिकारी प्रशांत आर्य को जिले में चल रही 1962 सेवा मोबाइल वेटरनरी यूनिट की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने इसकी प्रशंसा करते हुए स्वयं 1962 पर कॉल कर सेवा की कार्यप्रणाली का जायजा लिया। उत्तरकाशी जिले में भटवाडी, डुंडा, चिन्यालीसौड़, नौगांव और मोरी में कुल पांच मोबाइल यूनिट निशुल्क संचालित हो रही हैं। यह टीम गांव-गांव जाकर पशुपालकों को बीमार पशुओं के समय पर इलाज के साथ-साथ बीमारियों से बचाव के लिए जागरूक भी कर रही है। अब तक 1962 एम.वी.यू. के माध्यम से जिले में 23,230 से अधिक पशुओं का निशुल्क उपचार किया जा चुका है।