जिलाधिकारी ने ली शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक
चमोली। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रगति की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को विद्यालयों में परियोजनाओं के तहत संचालित क्षमता विकास कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने, नियमित निरीक्षण करने और निर्माण कार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में समग्र शिक्षा के अंतर्गत प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा के कार्यों की जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर पुस्तकालय और व्यावसायिक कार्यक्रमों की रिपोर्ट एक सप्ताह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की व्यवस्थाओं, स्मार्ट क्लास और पुस्तकालय निर्माण पर विशेष ध्यान देने के भी निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि समग्र शिक्षा के लिए 386.91 लाख की स्वीकृत राशि में से 332 लाख खर्च किए गए हैं। माध्यमिक शिक्षा में 2.87 लाख की धनराशि अवमुक्त हुई है। बैठक में अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।