जिलाधिकारी ने की कृषि व उद्यान विभाग के कार्यों की समीक्षा
चमोली। जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना के तहत कृषि एवं उद्यान विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने, खेतों की सुरक्षा और उत्पादन बढ़ाने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कृषि विभाग की नवाचारी पहल की सराहना भी की। कृषि अधिकारी जेपी तिवारी ने बताया कि विभाग को जिला योजना से 200 लाख रुपये अवमुक्त हुए हैं, जिनमें से अब तक 113 लाख रुपये के कार्य संपन्न हो चुके हैं, शेष कार्य प्रगति पर हैं। योजना के तहत कृषि सुरक्षा, बीज वितरण और सिंचाई क्षेत्र विकास जैसे कार्य किए जा रहे हैं। उद्यान विभाग के अधिकारी देवी प्रसाद डंगवाल ने बताया कि विभाग को 205 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है, जिसमें से 36.01 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। योजना के अंतर्गत खाद्य प्रसंस्करण, सब्जी बीज वितरण, पॉलीहाउस निर्माण और फूलों के उत्पादन संबंधी कार्य किए जा रहे हैं। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनय जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।