स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देंगे सहकारिता मेले: डॉ. धन सिंह
देहरादून। सहकारिता विभाग द्वारा 3 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक प्रदेश के सभी 13 जनपदों में सहकारी मेलों का आयोजन किया जाएगा। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया है। इसकी थीम कॉपरेटिव बिल्ड अ बेटर वर्ल्ड के तहत प्रदेश में विशेष गतिविधियां चलाई जा रही हैं।
इन मेलों का उद्देश्य स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती देना और ग्रामीण आर्थिकी को बढ़ावा देना है। मेलों में किसानों, काश्तकारों, कारीगरों, महिला स्वयं सहायता समूहों एवं सहकारी संस्थाओं को अपने उत्पादों के प्रदर्शन और बिक्री का सीधा मंच मिलेगा। साथ ही विभागीय व अंतर्विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी होगा। हर जनपद के लिए अलग-अलग थीम तय की गई है, जैसे अल्मोड़ा में हस्त शिल्प संरक्षण, पौड़ी में ग्रामीण सशक्तिकरण, रुद्रप्रयाग में धार्मिक पर्यटन, टिहरी में ईको टूरिज्म आदि। पर्वतीय जिलों में मेले 5 दिन और मैदानी जिलों में 7 दिन तक चलेंगे।