बैंक सखी योजना के लक्ष्यों की प्राप्ति में और तेजी लाने पर दिया जोर
पौड़ी। मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत की अध्यक्षता में गुरुवार को विकास भवन सभागार में मासिक स्टाफ बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
सीडीओ ने बैंक सखी योजना के लक्ष्यों की प्राप्ति में और तेजी लाने पर जोर दिया। साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सीआरपी ट्रेनिंग, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को शत-प्रतिशत तक पहुँचाने के निर्देश दिए। मनरेगा के तहत जनपद ने 38.75 प्रतिशत प्रगति हासिल की है, वहीं कुछ विकासखंडों में धीमी गति पर शीघ्र सुधार के निर्देश दिए गए। बैठक में सामुदायिक लघु उद्यमों, मशरूम उत्पादन, बिजनेस इनक्यूबेटर और स्प्रिंग एंड रिवर रिजुवनेशन अथॉरिटी (सारा) जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई। सीडीओ ने विभागीय समन्वय को और मजबूत बनाने पर बल दिया। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए विवेक उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर सहित सभी खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।