नगरपालिका रुद्रप्रयाग को मिला नया स्काईलिफ्टर वाहन
रूद्रप्रयाग। नगरपालिका रुद्रप्रयाग को एक नया स्काईलिफ्टर वाहन मिला। जिला कार्यालय परिसर में जिलाधिकारी प्रतीक जैन और नगरपालिका अध्यक्ष संतोष रावत ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर वाहन का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्काईलिफ्टर से सफाई, विद्युत मरम्मत, ऊँचाई पर रखरखाव, होर्डिंग्स और सजावट जैसे कार्य सुगमता से होंगे और नगर की व्यवस्था और बेहतर होगी। नगरपालिका अध्यक्ष ने इसे विकास कार्यों में गति लाने वाला कदम बताते हुए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सभासद रवीना देवी, अंकुर खन्ना, विनीता देवी, सुरेंद्र रावत, नमन शर्मा, नरेंद्र रावत, किरन पंवार समेत अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा उपस्थित रहे।