अपर जिलाधिकारी ने किया राजकीय संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण
पौड़ी। अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति ने गुरुवार को राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर, पौड़ी का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस दौरान समिति ने स्टोर कक्ष, रसोईघर, मनोरंजन कक्ष, शैक्षणिक गतिविधियाँ, स्वास्थ्य सेवाएँ और सुरक्षा प्रबंधन की स्थिति का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान बच्चों को परोसे जा रहे भोजन का स्वाद चखकर गुणवत्ता की जांच की गई तथा रसोईघर की स्वच्छता का भी निरीक्षण हुआ। खेलकूद सामग्री, पुस्तकालय और मनोरंजन साधनों की स्थिति का परीक्षण कर अपर जिलाधिकारी ने इन्हें और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को पौष्टिक भोजन, नियमित स्वास्थ्य जांच, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और पर्याप्त मनोरंजन सुविधाएँ उपलब्ध कराना प्राथमिकता है।
अपर जिलाधिकारी ने बच्चों से संवाद कर उनकी समस्याएँ सुनीं। इस अवसर पर एसीएमओ डॉ. विनय कुमार त्यागी, जिला परिवीक्षा अधिकारी अरविन्द कुमार, एसीएमओ डॉ. अमित मेहरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।