संकल्प कार्यक्रम के तहत किया जागरूक

संकल्प कार्यक्रम के तहत किया जागरूक


रुद्रप्रयाग। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के 10 दिवसीय ‘संकल्प’ कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज नगरासू में आयोजित एक दिवसीय जागरूकता शिविर में किशोर-किशोरियों को साइबर सुरक्षा, बाल अधिकारों और सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक रंजना गैरोला भट्ट ने छात्रों को सोशल मीडिया के दुरुपयोग से सचेत करते हुए साइबर अपराध की पहचान और बचाव उपाय बताए। बाल कल्याण समिति सदस्य ममता शैली ने बच्चों के अधिकारों और उपलब्ध सुविधाओं पर जानकारी दी। चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक ने 1098 की सेवाओं से अवगत कराया। सामाजिक कार्यकर्ता पूजा भंडारी ने स्पॉन्सरशिप योजना तथा मिशन शक्ति से प्रियांशु ने नंदा गौरा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और छात्रवृत्ति योजनाओं पर प्रकाश डाला। शिविर में विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *