छेनागाड़ आपदा: युद्ध स्तर पर जारी सर्च एवं रेस्क्यू अभियान
रुद्रप्रयाग। बसुकेदार क्षेत्र के छेनागाड़ गांव में 28 अगस्त की रात आई भीषण आपदा के बाद लापता हुए 8 लोगों की तलाश हेतु जिला प्रशासन का रेस्क्यू अभियान युद्ध स्तर पर जारी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीआरडीएफ और पुलिस की संयुक्त टीमें लगातार मलबे की गहराई तक जाकर सर्चिंग कर रही हैं। ड्रोन कैमरे और आधुनिक उपकरणों की मदद से संभावित लोकेशन तलाशे जा रहे हैं।
गुरुवार को टीमों ने मैनुअल सर्चिंग के साथ जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने का कार्य किया। लोक निर्माण विभाग ने क्षतिग्रस्त मार्ग को मशीनों के संचालन योग्य बना दिया है, जिससे राहत कार्य तेज हुआ है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि अभियान की मॉनिटरिंग जिलाधिकारी स्वयं कर रहे हैं। प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें अब तक 1036 लोगों का परीक्षण कर चुकी हैं और दवाइयां वितरित की हैं। प्रशासन ने आवश्यक सामग्री, आश्रय और खाद्य आपूर्ति सुनिश्चित की है तथा लापता लोगों की खोज जारी रखने का आश्वासन दिया है।