गंदे पानी की निकासी व तालाब सौंदर्यकरण की मांग, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
लक्सर। निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति की टीम ने ग्राम बहादुरपुर खादर के डेरा नंबर (1) से गंदे व सड़े पानी की निकासी तथा ग्राम केहड़ा स्थित तालाब के सौंदर्यकरण की मांग को लेकर गुरूवार को तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान को उप जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा।
समिति अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने कहा कि डेरा गांव में महीनों से गंदा पानी भरा हुआ है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी इस संबंध में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन लापरवाही के चलते समस्या जस की तस बनी हुई है। तहसीलदार चौहान ने खंड विकास अधिकारी को तत्काल निकासी कराने के निर्देश दिए। इस दौरान समिति से जुड़े एडवोकेट राजेश रस्तोगी, चौधरी सहदीप सिंह, अवनीश सैनी, दिनेश कुमार, नीरज सागर, रजत चौधरी, अनिकेत, उमेश कुमार, सरदार कमलजीत सिंह, विनोद सैनी, गगन बंसवाल, मुनीराम धीमान आदि मौजूद रहे।