ऋण आवेदनों को निरस्त करने वाली बैंक शाखाओं को जारी करें कारण बताओ नोटिस
हरिद्वार। जनपद के बेरोजगार युवाओं, किसानों और कमजोर वर्ग के लोगों को स्वरोजगार योजनाओं के तहत ऋण उपलब्ध कराने के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने जिला कार्यालय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने बैंक प्रबंधकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर ऋण उपलब्ध कराया जा सके।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अक्सर कुछ बैंक शाखाएँ बिना कारण ऋण आवेदनों को निरस्त कर संबंधित विभाग को वापस कर देती हैं, जो पूरी प्रक्रिया के लिए हानिकारक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे बैंक शाखाओं के खिलाफ कारण बताओ” नोटिस जारी किया जाएगा।
बैठक में सभी बैंक शाखाओं को निर्देश दिए कि बेरोजगार युवाओं, किसानों और कमजोर वर्ग के आवेदनों को शीर्ष प्राथमिकता देकर ऋण स्वीकृत किया जाए। इसके अलावा, सभी पेंशनरों और छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्रों के बैंक खातों को आधार से लिंक करने के भी निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक दिनेश गुप्ता ने विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में महाप्रबंधक उद्योग उत्तम कुमार तिवारी, जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना, जिला कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भंडारी, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, पशु चिकित्साधिकारी डॉ. डीके चंद’’ सहित संबंधित बैंकर्स, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।